India china border clash: नहीं सुधरेगा चीन, सीमा पर घुसपैठ की कोशिश, फिर बढ़ा पेगोंगे झील पर तनाव!

नई दिल्ली। (India china border clash) चीनी सैनिकों ने एक बार फिर पेगोंगे और त्सो झील एरिया में घुसपैठ की कोशिश की है। इनकी हिमाकत को देखते हुए हमारे भारतीय सेना ने चीनी सैनिकों को रोकने की कोशिश की । फिर उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया गया। केंद्र सरकार ने बताया है कि चीनी सेना ने एक बार फिर यहां पर उकसाने की गतिविधि करते हुए यथास्थिति में बदलावकरने की कोशिश की है, उसकी इस कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है।
(India china border clash) सरकार ने जारी एक बयान में कहा है कि चीनी सेना ने यथास्थिति को बदलने के लिए सैन्य गतिविधियां कीं लेकिन भारतीय सेना को उनकी इस गतिविधि का अंदाजा लग गया और उन्होंने इसे नाकाम कर दिया।
Chhattisgarh: गृह मंत्री के बंगले पर मंडराया खतरा, सुरक्षाकर्मी और वाहन चालक संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
(India china border clash) रक्षा मंत्रालय के इस बयान में बताया गया है कि चीनी सेना की ओर से 29 और 30 अगस्त की दरम्यानी रात में ये कोशिश की गई थी। वहीं लद्दाख सीमा पर विवाद के बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने श्रीनगर-लेह मार्ग को आम लोगों के लिए बंद कर दिया है। इस मार्ग पर केवल सेना के वाहनों को अनुमति है।