बंदूक की नोंक पर शराब दुकान में लूट की कोशिश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई लुटेरों की तस्वीर
गोपाल शर्मा@जांजगीर चांपा। जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम ससहा स्थित शराब दुकान में रात 9 बजे के आसपास तीन बाइक सवार युवकों ने बंदूक की नोक पर लूट की कोशिश को अंजाम दिया ,शराब भट्टी में मौजूद स्टाफ की सक्रियता एवं सूझबूझ से लूट की कोशिश नाकाम हो गई. जांजगीर जिले के,ग्राम ससहा के कोसिर और ससहा के मध्य गांव के बाहर शराब की दुकान स्थित है। रात 9 बजे के करीब बाइक में सवार तीन नकाबपोश युवक शराब भट्ठी पहुंचे और बंदूक की नोक पर शराबभट्ठी में लूट की कोशिश की। यह देख भट्ठी के कर्मचारी सतर्क हो गए और नकाबपोश युवकों की हरकत देखकर दरवाजा बंद कर लिया। लुटेरे ने हाथापाई करते हुए लूट की कोशिश की। इस बीच फायर भी हुआ। लेकिन हांथ दरवाजे में फंसे होने के कारण दीवार में गोली लगी और स्टॉप द्वारा हल्ला किए जाने पर लुटेरे भाग निकले। शराब भट्ठी के कर्मचारियों ने मामले की रिपोर्ट पामगढ़ थाने में दर्ज कराई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लुटेरों की तलाश में जुट गई ।सी सी टीवी कैमरे में कैद विडिओ के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
गौरतलब है कि पूर्व में भी 31 जुलाई और 20 अगस्त को चोरों ने यहा चोरी की घटना को अंजाम दिया था , और अब फिर तीसरी बार बंदूक की नोक पर चोरी करने का असफल प्रयास किया, पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 398, 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है