क्राईम
भिलाई में कटर से हमला,पेट से अतड़ी आई बाहर, 4 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। जिले के भिलाई में बीती देर रात दो गुटों के बीच जमकर बवाल हुआ…विवाद इतना बढ़ा कि..एक पक्ष ने दो युवकों पर कटर से हमला कर दिया…हमले में युवक का पेट कट गया..और आंते बाहर आ गई. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला भिलाई के छावनी थाना अंतर्गत कैंप वन का है.
जानकारी के मुताबिक देर रात साक्षरता चौक कैंप 1 में कुछ लोगों के बीच विवाद हुआ. इस दौरान आरोपियों ने दो लोगों पर कटर से हमला कर दिया। यहा दोनों घायलों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला पहुंचाया गया. जहां गंभीर हालत में एक को बीएम शाह अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.