केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर हमला, युवक ने मुक्का मारने की कोशिश

बेगूसराय। जिले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर एक युवक ने हमला कर दिया. उसने गिरिराज सिंह को मुक्का मारने की कोशिश की लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना बयान शेयर करते हुए गिरिराज सिंह ने लिखा, ‘मैं गिरिराज हूं और मैं हमेशा समाज के हितों के लिए बोलता रहूंगा, संघर्ष करता रहूंगा. इन हमलों से मैं डरने वाला नहीं. दाढ़ी-टोपी देखकर उनको पुचकारने और सहलाने वाले लोग आज देख लें कि किस प्रकार बेगुसराय बिहार सहित पूरे देश में लेंड जिहाद-लव जिहाद और सांप्रदायिक तनाव पैदा किया जा रहा है.’

Exit mobile version