छत्तीसगढ़जिलेधमतरी

हाथी का आतंक, दो युवकों पर किया हमला, 1 की मौके पर मौत


संदेश गुप्ता@धमतरी. जिले के अरौद डूबान में हाथी ने दो युवक पर हमला कर दिया. इस हमले में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वही घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम, पुलिस और धमतरी विधायक रंजना साहू सहित मौके पर पहुंचे.

बता दे कि नवरात्र के अवसर पर ग्राम अरौद डूबान में कबड्डी का का आयोजन हो रहा है. वही डूबान के ग्राम चनागांव निवासी प्रियेश नेताम और संदीप कुंजाम दोनो कबड्डी देखने के लिए अरौद आए थे और कबड्डी देखकर दोनो जा रहे थे। तभी रात में ही जाते वक्त गाड़ी खराब हो गया और दोनो गाड़ी छोड़कर रात करीब दो बजे पैदल अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे.

इसी दौरान रास्ते में हाथी आ गया. हाथी ने दोनो को करीब चार सौ मीटर तक दौडाया. इस दौरान हाथी ने प्रियेश नेताम को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया.

वही हाथी के हमले से संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया.जिनका ईलाज नरहरपुर शासकीय अस्पताल में चल रहा है.फिलहाल मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है. साथ ही वन विभाग ने आसपास के करीब आधा दर्जन गांवो में सतर्क रहने और रात में घरों से नहीं निकले के लिए मुनादी करा दी है.

इधर विधायक रंजना साहू ने सरकार और वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा है,और उचित मुआयजा देने की मांग की है…

Related Articles

Back to top button