छत्तीसगढ़जिलेधमतरी

आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पार्टी पर हमला, आरक्षक को आई गंभीर चोटे, रिपोर्ट दर्ज

संदेश गुप्ता@धमतरी। जिले के कुरुद थाना इलाके के पूर्व में घटित गाली गलौज मारपीट सहित कार लूट मामले के फरार आरोपी को उसके घर भैसमुंडी गांव में पकड़ने गई पुलिस पार्टी पर आरोपी सहित उनके परिजनों ने हमला बोल दिया.जिसके बाद दोनों पक्षों में हाथापाई हुई है. वहीं इस मामले में एक आरक्षक को चोट आई है. जिसकी रिपोर्ट पर थाना में बलवा एवं शासकीय कार्यों में बाधा डालने वाहन में तोड़फोड़ करने सहित विभिन्न धाराओं तहत अपराध दर्ज किया गया हैं.

बता दें कि इस मामले में जब बड़े अधिकारियों को फोन लगाया गया, वह इस मामले को बताने से बच रहे हैं, लेकिन क्यों ऐसा अभी तक समझ से परे है.

सूत्रों से जानकारी मिली है कि फरार आरोपी लक्की चंद्राकर को पकड़ने मंगलवार की रात कुरूद थाना से एक एएसआई और आधा दर्जन पुलिस बल भैसमुंडी गांव गए थे. घर में लगभग 8:30 बजे आरक्षक डुगेश्वर साहू आरोपी लक्की को पकड़ना चाहा. वैसे ही आरोपी के परिजनों ने पुलिस पार्टी पर हमला बोल दिय और वही गाली गलौज करते हुए हाथापाई किए. शासकीय वाहन पर तोड़फोड़ की. हाथापाई के दौरान आरक्षक डुगेश्वर साहू को चोट लगी है.

वही हमलावर के तेवर देख पुलिस पार्टी वापस लौट गई. फिलहाल आरक्षक की रिपोर्ट पर धारा 147 ,148, 149 ,294, 186 ,506 ,353 ,332, 34, के तहत अपराध दर्ज आगे कार्यवाही की जा रही है.

बता दे कि इस मामले में अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है और इस मामले पर पुलिस मीडिया को किसी भी प्रकार से जानकारी देने से बच रहे हैं आखिर क्यों यह एक बड़ा सवाल.

Related Articles

Back to top button