टोनही प्रताड़ना मामले में नोटिस देने गई पुलिस टीम पर हमला, बेटे ने आरक्षक का फोड़ा सिर

अंबिकापुर. कोर्ट में चालान पेश करने से पहले आरोपी के घर नोटिस देने पहुंची पुलिस टीम पर ही हमला हो गया. आरोपी के बेटे ने एक पुलिस आरक्षक के सिर पर पत्थर से वार कर दिया. दूसरे पुलिस वालों के साथ भी झूमाझटकी की गई. वारदात छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में हुई है. आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

जानकार के मुताबिक लैरूना निवासी ज्ञानी यादव पर टोनही प्रताड़ना का केस पहले से दर्ज है. इसी मामले में पुलिस को कोर्ट में चालान पेश करना है. बताया जा रहा है कि चालान से पहले आरोपी को नोटिस देने खुद थाना प्रभारी शिशिर सिंह, आरक्षक विजय प्रताप व एक अन्य आरोपी के घर पहुंचे. बातचीत के बीच में ही आरोपी ज्ञानी का बेटा नारायण यादव वहां पहुंचा.

पुलिस की टीम कुछ समझ पाती इससे पहले ही नारायण यादव ने एक आरक्षक पर पत्थर से हमला कर दिया. बीच बचाव के दौरान ज्ञानी यादव व उसके दूसरे बेटे नारद यादव ने पुलिस वालों से भी झूमाझटकी की. घटना में  आरक्षक विजय प्रताप का सिर फूट गया. खून से लथपथ आरक्षक जमीन पर गिर गया. इसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर बुलाया गया. पुलिस ने आरोपी बाप-बेटों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल दाखिर करा दिया है. 

Exit mobile version