देश - विदेश

Banned games: चीन पर फिर वार, Online game पबजी समेत ये 118 मोबाइल ऐप बैन

नई दिल्ली। (Banned games) केंद्र सरकार ने पबजी समेत 118 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. कई शिकायतें मिलने के बाद मंत्रालय ने बैन लगाने का फैसला लिया है. धारा 69ए के तहत इन मोबाइल ऐप्स पर बैन लगाया गया है.

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि ये मोबाइल ऐप भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा थे. मंत्रालय ने कहा कि ऐसी कई शिकायतें मिली थी जिसमें कहा गया था कि एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर ऐसे कई मोबाइल ऐप हैं जो यूजर्स की सूचनाएं चुराते हैं.

टिकटॉक सहित चीन के कई ऐप पर लग चुका है प्रतिबंध

भारत सरकार ने इससे पहले टिकटॉक सहित चीन के कई ऐप पर प्रतिबंध लगाए थे. जून के अंतिम में भारत ने टिकटॉक, हेलो समेत चीन के 59 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाए थे. इसके बाद में जुलाई के आखिर में 47 और चीनी ऐप पर पाबंदी लगाई गई थी.

Ambikapur: एडिशनल एसपी बनाते थे दबाव!, इंस्पेक्टर ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर सुनाई आपबीती.. देखिए 
इन ऐप पर लगी पाबंदी

इस बार केंद्र सरकार ने पबजी के अलावा लिविक, वीचैट वर्क और वीचैट रीडिंग, ऐपलॉक, कैरम फ्रेंड्स जैसे मोबाइल ऐप पर पाबंदी लगाई है. लद्दाख में चीन के साथ फिर से तनाव बढ़ने के बीच भारत के इस कदम को सख्त माना जा रहा है.

Related Articles

Back to top button