देश - विदेश

China का Boeing 737 एयरक्राफ्ट क्रैश, 132 यात्री थे सवार,गुआनगजो की और जा रहा था विमान

नई दिल्ली। चीन का Boeing 737 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है. हादसे के वक्त Boeing 737 में कुल 132 यात्री सवार थे. चीन के नागरिक उड्डयन ने हादसे की पुष्टि की है. बताया गया है कि इसमें 123 यात्री और 9 क्रू मैंबर सवार थे. हादसे में कितने लोग बचे, या कितनों की जान गई फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.

चीन का Boeing 737 Kunming से Guangzhou की तरफ जा रहा था. Guangxi क्षेत्र में यह हादसा हुआ था. जहां पर प्लेन क्रैश हुआ. वहां बचाव दल तेजी से पहुंच रहा है. पहाड़ से आग की लपटे उठ रही है. China Eastern चीन की तीन मुख्य एयरलाइंस कंपनियों में से एक है.

बता दे कि चीन में आखिरी बार ऐसा बड़ा हादसा 2010 में हुआ था. जब Embraer E-190 क्रैश हुआ था. इसमें 96 लोग सवार थे, जिनमें से 44 की मौत हो गई थी. 

Related Articles

Back to top button