विश्वनाथ गुप्ता@धमतरी। जिले के मगरलोड ब्लॉक में तेंदुए का आतंक देखा जा रही है। इस बीच उत्तर सिंगपुर फॉरेस्ट रेंज के बेन्द्रा चुआ गांव में तेंदुए ने एक बुजुर्ग का शिकार किया है…बताया जा रहा है कि बुजुर्ग सड़क किनारे आराम कर रहा था…तभी खूंखार तेंदुए ने बुजुर्ग को सड़क से घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया..और मौत के घाट उतार दिया..जिसके बाद मृतक का शव जंगल के अंदर कई टुकड़ों में मिला…. खूंखार तेंदुए के हमले से इलाके में दहशत का माहौल है.…वही सूचना के बाद उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र के अधिकारी ओर मगरलोड थाना पुलिस मौके पर पहुंचे है..और आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं..मृतक मनराखन ध्रुव सोनारिन दैहान गांव का रहने वाला बताया जा रहा है..इससे पहले भी नगरी इलाके में 3 बार तेंदुए द्वारा इंसान पर हमले की घटना हो चुकी है जिसमे एक बच्चे समेत 2 लोगो की मौत हो चुकी है।
हर बात से अंजान बुजुर्ग…सड़क किनारे फरमा रहा था आराम…फिर हुआ कुछ ऐसा…टुकड़ों में मिला शव
![](https://khabar36.com/wp-content/uploads/2025/02/download27_copy_1280x720.jpg)