Chhattisgarh

आत्मानंद स्कूलों का बदला नाम, कांग्रेस ने जताई नाराजगी, बोले ये महापुरुषों का अपमान

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने ‘स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना’ का नाम बदलकर अब ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना’ कर दिया है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इस फैसले पर कांग्रेस ने नाराजगी जताई है। कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा पर प्रदेश के महापुरुषों के अपमान का आरोप लगाया है।

टॉपर्स का सम्मान रुका था

हर साल इस योजना के तहत कक्षा 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को सम्मानित किया जाता है। लेकिन नाम बदलने की प्रक्रिया के कारण पिछले साल के टॉपर्स का सम्मान समारोह नहीं हो सका। अब सरकार ने जल्द सम्मान समारोह आयोजित करने की बात कही है।

पहले भी बदला जा चुका है नाम

  • 2017 में भाजपा सरकार ने इस योजना को ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना’ नाम दिया था।
  • 2019 में कांग्रेस सरकार ने इसे बदलकर ‘स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना’ कर दिया।
  • 2025 में भाजपा सरकार ने फिर इसका नाम ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना’ कर दिया।

Related Articles

Back to top button