Ather electric scooter में मिला नया राइड मोड, लेटेस्ट अपडेट से शामिल होगा फीचर

नई दिल्ली। Ather ने एक लेटेस्ट अपडेट में एक नया SmartEco राइड मोड पेश किया है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर शांत होने के साथ-साथ पेट्रोल का खर्च बचाते हैं और स्वच्छ वातावरण में भी योगदान देते हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर के कई फायदों में से एक यह है कि ओटीए अपडेट के जरिए परफॉर्मेंस और पूरे एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया जा सकता है। समय-समय पर नई फीचर्स को पेश किया जा सकता है। इसके लिए सर्विस सेंटर पर जाने की कोई जरूरत नहीं है, यह काम कुछ ही मिनटों में हो जाता है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी Ather ने एक लेटेस्ट अपडेट में एक नया SmartEco राइड मोड पेश किया है, जिसे dynamically रेंज और परफॉर्मेंस को एडजेस्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है। SmartEco राइड मोड के लिए Ather 450X और Ather 450 Plus यूजर्स को Atherstack सॉफ्टवेयर का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा। इस अपडेट को पाने का हकदार बनने के लिए Ather ऐप में यूजर्स को एथर लैब्स ऑप्शन को activate करना है।

Ather SmartEco राइड मोड के फायदे

SmartEco राइड मोड इको और हाई स्पीड राइड मोड के बीच में एक रास्ता निकालने के लिए आया है। सामान्य सिस्टम में इको मोड लिमिट को अधिकतम करता है। हालांकि यह यूजर्स के लिए उपलब्ध ऑप्शन को सीमित करता है। जैसे कि अगर यूजर्स को ओवरटेक करने की जरूरत है तो उन्हें एक अलग मोड में स्विच करना पड़ेगा।

SmartEco अलग प्रकार से काम करता है, क्योंकि यह एक तय समय में सही जरूरतों को समझ सकता है। यह यूजर्स के राइडिंग स्टाइल, स्कूटर पर कुल वजन और क्षेत्र आदि जैसे बातों पर निर्भर करता है। इन बातों के आधार पर SmartEco, एक्सेलेरेशन के लिए डायनेमिक एडजेस्ट करता है। यह पावर की खपत को भी ट्रेक करता है, जिससे स्कूटर अपनी असली रेंज पर चल पाए।

SmartEco मोड में डैशबोर्ड पर एक पावर बार नजर आता है। जब पावर बार नीला होता है तो यह बताता है कि जरूरी पावर मौजूद है। यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से एक्सलेरेट कर सकते हैं। जब पावर बार लाल हो जाता है तो इसका मतलब है कि कम पावर मौजूद है। इस समय यूजर्स को एक्सलेरेट या फास्ट नहीं करना चाहिए। अगर उन्हें ऐसा करना है तो वे राइड मोड में स्विच कर सकते हैं। यूजर्स को यह भी देखना होगा कि उनकी Ather ऐप लेटेस्ट वर्जन में अपडेट है या नहीं।

Exit mobile version