फूड अधिकारी पर 30 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से रिश्वत लेने का आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर मे राइस मिल संचालक जयशंकर साहू ने जिले के फ़ूड अधिकारी पर 30 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से रिश्वत लेने का गंभीर आरोप लगाया है, साथ ही कहा है कि फ़ूड अधिकारी के द्वारा 30 रुपए प्रति क्विंटल कमीशन नहीं देने पर धान के कस्टम मीनिंग का बिल पास नहीं होता है.
इस पूरे मामले को लेकर राइस मिलर ने कलेक्टर से शिकायत भी की है. आरोप लगाते हुए राइस मिलर ने कहा कि उसे 2021-22 से कस्टम मीलिग के लिए धान नहीं दिया जा रहा, वहीं पूर्व के बकाया राशि जमा करने के बाद जो राशि निकल रहा है उसे भी वापस नहीं किया गया है, जिसकी याचिका हाईकोर्ट में लगाई गई है और पक्ष में फैसला भी आया है। उसके बाद भी एक करोड़ से ऊपर की राशि अब तक शासन के द्वारा नहीं दी गई है, वहीं फ़ूड अधिकारी पर धान खरीदी पर भी रीसाइक्लिंग करने का भी आरोप लगाया है। हालांकि पूरे मामले में फ़ूड अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सारे आरोपों को निराधार बताया है।…