Chhattisgarh

प्रधान पाठक को सहायक शिक्षिका ने मारी चप्पल, कलेक्टर-पुलिस से शिकायत

गौरेला। गौरेला के शासकीय प्राथमिक शाला धनौली में महिला शिक्षक की दबंगई का मामला सामने आया है। यहां पर सहायक शिक्षक अर्चना टोप्पो ने प्रधानपाठक भीष्म त्रिपाठी को छात्रों के सामने चप्पल से पीट दिया।

यह घटना पंचायत चुनाव के दौरान उस समय हुई जब स्कूल को मतदान केंद्र बनाया गया था। मतदान केंद्र के लिए रूम का सामान शिफ्ट करने को लेकर शिक्षिका भड़क गई, जिसके बाद उसने प्रधानपाठक को चप्पल से मारा। प्रधानपाठक ने इस घटना की शिकायत गौरेला थाना और कलेक्टर के पास की है। प्रधान पाठक की शिकायत पर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। आपको बता दे, कि सहायक शिक्षिका के विवाद का पहला मामला नहीं है, इससे पूर्व में भी उनके खिलाफ शिकायत हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button