ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

छट्ठी कार्यक्रम में झगड़ा शांत कराने पर सहायक शिक्षक से मारपीट

दुर्ग। दुर्ग जिले में छट्ठी कार्यक्रम के दौरान आपसी विवाद शांत कराने वाले सहायक शिक्षक पर युवकों ने हमला कर दिया। जलेबी चौक कैंप-01 भिलाई निवासी संजय सिंह कुशवाहा (35), जो तितुरडीह स्कूल में सहायक शिक्षक हैं, 25 जनवरी को ग्राम एम जामगांव में आयोजित छट्ठी कार्यक्रम में अपने मित्र पिंटू और अन्य लोगों के साथ शामिल हुए थे। कार्यक्रम के दौरान कुछ युवक आपस में विवाद कर रहे थे, जिन्हें संजय सिंह ने समझाकर शांत किया।

कार्यक्रम खत्म होने के बाद रात करीब 11 बजे संजय सिंह अपने मित्रों के साथ सुपेला भिलाई स्थित लोहिया पेट्रोल पंप के पीछे खड़े थे। तभी रोहित साहू उर्फ पदुम, अजय जोशी और शेखर निर्मलकर वहां पहुंचे और छट्ठी कार्यक्रम के दौरान अधिक बोलने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। शिक्षक ने विरोध किया, तो तीनों ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी।

पीड़ित शिक्षक के अनुसार आरोपियों ने हाथ-मुक्कों और लातों से हमला किया, जान से मारने की धमकी दी। मारपीट में संजय सिंह की दाहिनी आंख के पास, दांत, कंधे, कान, मुंह और कमर में गंभीर चोटें आई हैं। घटना के दौरान उनके मित्र पिंटू लहरी, गोविंद सोनवानी और वीरेंद्र बंभोले ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया।

सुपेला थाना क्षेत्र में दर्ज शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना से शिक्षक और समाज में सुरक्षा और सम्मान को लेकर चिंता बढ़ गई है, क्योंकि शांतिपूर्ण कार्य करने वाले व्यक्ति पर हमला होना गंभीर विषय है।

Related Articles

Back to top button