छत्तीसगढ़राजनांदगांव
वैष्णव समाज के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह

नितिन खोब्रागढे@राजनांदगांव। जिले के चिखली स्थित दीनदयाल नगर में जिला वैष्णव समाज के नवनिर्मित भवन का विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह ने लोकापर्ण किया। आपको बता दे कि शहर से लगे हुए चिखली मे 30 लाख की लागत से बने नवनिर्मित वैष्णव समाज के भवन के लोकार्पण पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पहुंचे। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि परंपराओं के अनुरूप राजनांदगांव के राजाओं का बहुत बड़ा योगदान रहा है। रायपुर की पानी टंकी, रेलवे का निर्माण, संग्रहालय या फिर बीएनसी मिल और महाविद्यालय जैसे काम राजनांदगांव में हुए हैं। डोंगरगढ़ के बेलगांव में पशु क्रूरता के मामले में एक युवक की मौत हो गई थी, उसे मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है जो भी होगा सामने आएगा।