छत्तीसगढ़राजनांदगांव

राजनांदगांव प्रवास पर विधानसभा नेता प्रतिपक्ष , इन कार्यक्रमों में हुए शामिल

नितिन खोब्रागढे@राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान नेता प्रतिपक्ष डा. चरण दास महंत गुरुवार को राजनांदगांव जिले के प्रवास पर पहुंचे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने सुकुल दैहान से लगे पेन्ड्री में आयोजित कबीर सत्संग के आयोजन में शामिल हुए। वहीं पंथ श्री हजुर अर्धनाम साहब के जन्मदिवस के अवसर पर उनकी माता जी की प्रतिभा अनावरण कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इसके बाद डॉक्टर चरण दास महंत राजनांदगांव शहर पहुंचे जहां उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के निवास में जाकर उनसे सौजन्य भेंट की। इस दौरान डॉक्टर चरण दास महंत ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बहुत दिनों बाद मैं अपने पुराने मित्रों से मिलने राजनांदगांव आया हूं। उन्होंने कहा कि मैं जानना चाहता हूं कि यहां क्या स्थिति है,कैसे हम विधानसभा चुनाव में राजनांदगांव सीट हार गए और कैसे हम यहां लोकसभा चुनाव में जीत सकते हैं। डॉ चरण दास महंत ने कहा कि पुराने साथियों से इस विषय में चर्चा से समझ आया कि सब एकजुट होकर लड़ेंगे तो हम राजनांदगांव लोकसभा सीट जरूर जीतेंगे। डॉ चरण दास महंत, नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधानसभा छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने कांग्रेसी नेत्री श्रीमती शारदा तिवारी के निवास स्थान पहुंचकर उनसे सौजन्य भेंट की। वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शाहिद खान के कार्यालय भी पहुंचे। वहा से वे महापौर हेमा देशमुख के निवास कार्यालय पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनकी आरती उतारी और फूलमाला पहन कर स्वागत किया। महापौर ने उन्हे स्मृति के रुप मे अशोक चिन्ह भी भेट किया। दौरान डॉ चरण दास महंत ने महापौर निवास कार्यालय में कई वरिष्ठ कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए उनसे राजनीतिक हालातो पर चर्चा की। 

Related Articles

Back to top button