
बीजापुर। जिले में आईईडी ब्लास्ट की खबर सामने आ रही है। इस ब्लास्ट में दो जवान घायल हो गए। घायल जवान डीआरजी के हैं। एक जवान की हालत गंभीर है, जबकि दूसरे की कंडीशन स्टेबल हैं। जिन्हें इलाज के लिए बीजापुर लाया गया है। ये घटना बीजापुर के मुतवेंडी इलाके की है।
बता दे कि आज की तारीख में ये दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले ऑपरेशन पर निकले जवानों पर नक्सलियों ने आईईडी अटैक किया था । सभी जवान सुकमा सीमा पर ऑपरेशन में निकले थे। इस हमले में STF के 4 जवान घायल हो गए थे, जिनमें से दो जवान शहीद हो गए थे…