छत्तीसगढ़

Assembly Election: खतरे में कई बीजेपी नेता, गृह मंत्रालय ने दी जानकारी, बढ़ी सुरक्षा

नई दिल्ली। (Assembly Election) विधानसभा चुनावों का ऐलान हो चुका है। पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में मतदान होंगे।  चुनावी बिगुल बजते ही सियासी तापमान चरम पर है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में चुनावों के समय हिंसा को ध्यान रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। (Assembly Election)  भाजपा नेता की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय को मिले इनपुट में को लेकर दावा किया है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेताओं पर खतरा मंडरा रहा है।

(Assembly Election) इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय ने बंगाल में करीब 50 लोगों की सुरक्षा बढ़ाई गई है। बीते दस दिनों में ही बंगाल के लगभग 32 वीआईपी को सुरक्षा दी गई है, इनमें X और Y कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है।

बता दें कि आईबी(इंटेलिजेस ब्यूरो) ने हाल ही में पश्चिम बंगाल के तत्कालीन हालातों को लेकर एक रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपी थी। इस रिपोर्ट में बीजेपी के बड़े नेताओं, टीएमसी से भाजपा में आ रहे नेताओं पर खतरे की बात कही गई थी, और इसी के बाद अब गृह मंत्रालय ने सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया है। फिलहाल अब इन पांच वीआईपी लोगों के पास हर समय केंद्रीय सुरक्षा मौजूद रहेगी।

Related Articles

Back to top button