छत्तीसगढ़धमतरी

सुपारी देकर हत्या कराने की कोशिश, हमले में 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार


संदेश गुप्ता@धमतरी. जिले में सुपारी देकर एक व्यक्ति की हत्या के इरादे से हमला करवाने का मामला सामने आया है….वही इस हमले में शामिल तीन आरोपियो को कुरूद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है….जबकि मामले में मुख्य आरोपी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। बताया जा रहा है कि कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम अंटग निवासी विश्राम पटेल बकरी चराने का काम करता है। जो 25 अक्टूबर को गांव में बकरी चरा रहा था। उसी दौरान एक बाईक में तीन अज्ञात युवक आए और उस लकडी के डंडे से ताबडतोड हमला कर दिया.

हमले में चरावाहा गंभीर रूप से घायल हो गया…..जिस पर कुरूद पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही थी…वही जांच के दौरान पुलिस को जानकारी हुई की गांव के ही लोकेश्वर तारक से उसका जमीन को लेकर विवाद चल रहा है…..और उसने पीडित विश्राम पटेल को जान से मारने की धमकी दिया था….वही पुलिस ने घायल व्दारा बताए हुलिए के आधार पर राजिम थाना क्षेत्र के ग्राम पटेवा निवासी गौकरण तारक, बालक राम साहू और रोशन साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ किया…जिस पर तीनो ने बताया की चरवाहा विश्राम पटेल पर हमला करने के लिए गांव के ही लोकेश्वर तारक ने 6 हजार रूपये का सुपारी दिया था….फिलहाल पुलिस तीनो आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है….

Related Articles

Back to top button