छत्तीसगढ़

असम के सांसद गरियाबंद जिले के ग्रामीण क्षेत्र में, विशेष बैठक सम्मान समारोह में होंगे शामिल

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद…असम के सांसद रबा सरनिया छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के ग्राम हीराबतर में आयोजित विशेष बैठक सम्मान समारोह में 14 सितंबर को दोपहर दो बजे चार बजे तक ग्रामीणों के द्वारा आयोजित विशेष बैठक सम्मान समारोह में शामिल होंगे। आपको बतादें कि रबा सरनीया असम के कोकराझार क्षेत्र से लोकसभा के निर्दलीय सांसद हैं। जो 14 सितंबर को हीराबतर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ मुलाकात कर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करेंगे साथ ही अंचल के आसपास से पहुंचे आदिवासियों से भी रूबरू होंगे।

इस अवसर पर आसपास के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणजन भी उपस्थित होंगे, कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता परिषद के कार्यकर्ता भी साथ होंगे ,यह कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत भरूवामुड़ा के आश्रित ग्राम हीराबतर के बजरंग चौक में आयोजित की गई है।

Related Articles

Back to top button