रत्नागिरी। पहलगाम आतंकी हमले के बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को किसी से भी सामान खरीदने से पहले उसका धर्म पूछना चाहिए। उन्होंने कहा,
“जब आतंकियों ने हमला किया, तो उन्होंने पहले धर्म पूछा, फिर गोलियां मारीं। इसलिए अब हिंदुओं को भी दुकानदार का धर्म पूछना चाहिए।”
दापोली में सभा को संबोधित करते हुए राणे बोले, “अगर वो दुकानदार हिंदू है, तो उससे हनुमान चालीसा पढ़वाओ। अगर नहीं पढ़ पाया, तो उससे कुछ मत खरीदो।” उन्होंने औरंगजेब का जिक्र करते हुए कहा, “जिसने अपने पिता और भाई को नहीं छोड़ा, वो आपको क्या छोड़ेगा?” राणे ने लोगों से अपील की कि वो सोच-समझकर ही चीजें खरीदें और तय करें कि किसे अमीर बनाना है।
आतंकियों ने धर्म पूछकर मारी थी गोली
बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि चार आतंकी सेना की वर्दी में आए थे, उनके पास M4 कार्बाइन और AK-47 जैसे हथियार थे। चश्मदीदों के मुताबिक, आतंकियों ने पहले पर्यटकों को रोका, महिलाओं और बच्चों को हटाया, फिर लोगों से धर्म पूछकर करीब से गोली मारी, और फिर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।