StateNewsदेश - विदेश

रेत माफिया पर कार्रवाई करने वाले ASI ने की खुदकुशी, वीडियो में किए गंभीर खुलासे

दतिया (मध्यप्रदेश)। दतिया जिले में पुलिस और माफिया की साठगांठ का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गोदन थाने में पदस्थ 51 वर्षीय एएसआई प्रमोद पवन ने अपने सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खुदकुशी से पहले उन्होंने कई वीडियो बनाए, जिसमें उन्होंने रेत माफिया, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और जातिगत भेदभाव से मिल रही प्रताड़ना का खुलासा किया।

वीडियो में प्रमोद पवन ने आरोप लगाया कि अवैध रेत खनन रोकने पर उन्हें लगातार मानसिक और जातिगत उत्पीड़न झेलना पड़ा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों और अपने साथ काम करने वाले स्टाफ पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उन्हें स्टेशन से बाहर नहीं जाने दिया जाता था, और रोजाना जातिगत गालियां दी जाती थीं।

एक वीडियो में प्रमोद ने रेत माफिया का नाम लिया, जिसका ट्रैक्टर उन्होंने रोका था। इसके साथ ही, उन्होंने अवैध जुआ और सट्टे के अड्डों का भी जिक्र किया, जो पुलिस संरक्षण में चलने का आरोप है।

घटना के बाद एसपी सूरज कुमार वर्मा ने जांच के आदेश दिए हैं। थाना प्रभारी और कुछ स्टाफ काे लाइन अटैच कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर यह मामला पुलिस विभाग में जातीय भेदभाव और भ्रष्टाचार की गवाही के तौर पर सामने आया है।

Related Articles

Back to top button