Mungeli: गोलबाजार में अतिक्रमण हटाने विशेष अभियान, सुबह से ही तोड़फोड़ की कार्यवाही शुरु, यातायात व्यवस्थित करने का प्रयास नाकाम

मुंगेली। काफी लंबे समय बाद प्रशासन एकबार फिर कड़ाई के मूड़ में नजर आ रहा है,, जिला मुख्यालय मुंगेली स्थित प्राचीन गोलबाजार का सौंदर्यीकरण करने की दिशा में बेहतर कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत गोलबाजार में अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया।अतिक्रमण हटाने के लिए राजस्व विभाग, नगर पालिका परिषद मुंगेली और पुलिस विभाग के अधिकारी- कर्मचारी की टीम ने सुबह से ही तोड़फोड़ की कार्यवाही को अंजाम देना शुरू कर दिया.
बता दे नगर का गोलबाजार एवं सदर बाजार में अतिक्रमण के चलके आना जाना दूभर हो गया था,, इससे पूर्व भी एक दो बार वनवे बना कर यातायात व्यवस्थित करने का प्रयास किया गया था जो नाकाम रहा ।
मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमित कुमार ने बताया कि मुंगेली थाना से गोलबाजार जाने वाले सड़क में सर्वप्रथम अतिक्रमण हटाया जाएगा एवं सड़क के दोनो तरफ नागरिकों के चलने के लिए का पेवर ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गोलबाजार में सड़क के किनारे पर स्थित नालियों को भी साफ किया जाएगा तथा नालियों को स्लैब लगाकर ढका जायेगा। जिससे मुंगेली शहर का व्यवस्थित तरीके से विकास किया जा सके।