छत्तीसगढ़कोरबा

एएसआई हत्या मामला, 48 घंटे बीत जाने के बाद आरोपी पकड़ से बाहर, IG, एसपी समेत पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे बांगो थाना

गयानाथ@कोरबा। बांगो थाना परिसर में हुए एएसआई के हत्या के मामले में 48 घण्टे बीत जाने के बाद आरोपी पकड़ से बाहर है। बिलासपुर आईजी बीएन मीणा कोरबा एसपी उदय किरण,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा समेत अधिकारी कर्मचारी देर रात बांगो थाना पहुंचे।  घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए अधिकारी कर्मचारियों की विशेष बैठक ली। अब तक पूछताछ के लिए एक दर्जन से भी अधिक लोगों को थाना लाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा के नेतृत्व में विशेष टीम बनाया गया। टीम में शामिल टीआई बांगो थाना प्रभारी अभय बैस,कटघोरा थाना प्रभारी अश्वनी राठौर,साइबर सेल प्रभारी सनत सोनवानी जांच में जुटे। 

एएसआई नरेंद्र सिंह परिहार पोस्टमार्टम के बाद उसके गृहग्राम बिलासपुर स्थित गुधरीपाठ कोटा में नम आंखों से अंतिम संस्कार किया गया।

Related Articles

Back to top button