ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

कुम्हारी टोल प्लाज़ा पर ड्यूटी के दौरान एएसआई पर हमला, सिर पर लगे 8 टांके

भिलाई। गुरुवार रात कुम्हारी टोल प्लाज़ा के पास ड्यूटी पर तैनात यातायात विभाग के एएसआई सुशील पांडे पर ट्रक ड्राइवर ने हमला कर दिया। घटना उस समय हुई जब गृहमंत्री विजय शर्मा का काफिला गुजरने वाला था और एएसआई पांडे रूट क्लियर करवा रहे थे। जानकारी के मुताबिक, एएसआई ने एक ट्रक को रोका लेकिन चालक आगे बढ़ गया। कुछ देर बाद लौटकर उसने एएसआई पर हमला कर दिया।

हमले में एएसआई पांडे के सिर पर गंभीर चोट आई, जिसके चलते उन्हें 8 टांके लगाने पड़े। मौके पर मौजूद पुलिस जवानों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़कर कुम्हारी थाने पहुंचाया, जहां उसके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। देर रात एएसआई को रायपुर एम्स रेफर किया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।

Related Articles

Back to top button