जन्मदिन पार्टी में दोस्त की हत्या, 4 गिरफ्तार; दुर्ग में बर्थडे बंप विवाद बना खूनी वारदात

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के भिलाई में सोमवार देर रात जन्मदिन की पार्टी हत्या की वारदात में बदल गई। सरकारी स्कूल परिसर में दोस्तों ने ही युवक की ईंट और पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। मामला बर्थडे बंप को लेकर हुए विवाद से शुरू हुआ था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है। घटना नेवई थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, रोशन कुमार उर्फ बेंद्रा (20) सोमवार रात दोस्त नकुल जायसवाल के 17वें जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने गया था। मरोदा स्टेशन कॉलोनी स्थित सरकारी स्कूल में आयोजित इस पार्टी में 10-12 दोस्त मौजूद थे। पार्टी के दौरान जब बर्थडे किक की रस्म शुरू हुई, तो मजाक-मस्ती विवाद में बदल गई। इसी दौरान रोशन और आकाश के बीच कहासुनी हो गई, जो हाथापाई तक पहुंच गई।
पुलिस ने बताया कि रात करीब 11:45 बजे आकाश और उसके नाबालिग साथियों ने रोशन को जमीन पर गिरा दिया और पत्थर व ईंट से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर चोटों के कारण रोशन की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को तुरंत हिरासत में लिया और बाद में चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
इस घटना ने स्कूल प्रबंधन पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि देर रात सरकारी स्कूल परिसर में शराब और पार्टी कैसे हुई? उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल कैंपस लंबे समय से असामाजिक गतिविधियों का अड्डा बना हुआ है। बाउंड्रीवॉल छोटी होने से लोग आसानी से अंदर घुस जाते हैं। इस घटना के बाद क्षेत्र में गुस्सा और आक्रोश व्याप्त है।