सुकमा में CRPF जवान ने की खुदकुशी, 6 पेज का सुसाइड नोट बरामद

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान ने सोमवार देर रात अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जवान की पहचान निलेश कुमार गर्ग के रूप में हुई है, जो मध्य प्रदेश का निवासी था और वर्तमान में 219 बटालियन के इंजरम कैंप में पदस्थ था। घटना रात करीब 10:30 बजे की बताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, जवान के पास से छह पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला है। हालांकि उसमें क्या लिखा है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल, CRPF और स्थानीय पुलिस अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। जवान की आत्महत्या की खबर से कैंप में सहकर्मी भी स्तब्ध हैं।
गौरतलब है कि सुकमा और बीजापुर जिलों में पिछले कुछ समय से ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं। करीब 16 दिन पहले सुकमा में ही बिहार के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुदकुशी कर ली थी। वह हाल ही में छुट्टी से लौटा था, लेकिन आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया।
इसी तरह, 30 जुलाई को बीजापुर जिले में CRPF की 22वीं बटालियन में पदस्थ जवान पप्पू यादव ने भी आत्मघाती कदम उठाया था। बिहार के भोजपुर निवासी पप्पू यादव ने नैमेड़ थाना क्षेत्र स्थित कैंप में सुबह करीब 5 बजे खुद को गोली मार ली थी। उस समय वह छुट्टी से लौटकर ड्यूटी पर आया था।
लगातार हो रही इन घटनाओं ने सुरक्षा बलों के भीतर मानसिक दबाव और तनाव की स्थिति को उजागर किया है। अधिकारी इन मामलों की जांच के साथ-साथ जवानों को काउंसलिंग और मानसिक स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध कराने की दिशा में कदम उठाने की बात कर रहे हैं।