संसद मानसून सत्र का दूसरा दिन शुरू होते ही दोनों सदनों में हंगामा, राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित

दिल्ली। संसद के मानसून सत्र ( PARLIAMENT MONSOON SESSION ) का दूसरा दिन भी हंगामे के साथ शुरू हुआ। मंगलवार को लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे और नारेबाजी के बीच कार्यवाही शुरू हुई।
लोकसभा में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि मुद्दों पर चर्चा के लिए बोलना शुरू ही किया था की विपक्ष के हंगामे को देखते हुये कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी । सोमवार को विपक्ष की नारेबाजी और चर्चा की मांग के चलते लोकसभा को चार बार स्थगित करना पड़ा था। आज सुबह संसद भवन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा की अहम बैठक हुई जिसमें इन मुद्दों पर रणनीति बनाई गई।
इंडिया ब्लॉक की बैठक में पीएम की सदन में मौजूदगी की मांग
संसद -राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की उपस्थिति में इंडिया ब्लॉक नेताओं की बैठक हुई।
जिसमें विपक्ष ने निम्नलिखित मुद्दों पर सवालों के जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री की सदन में उपस्थिति पर ज़ोर देने का निर्णय लिया है। इनमें मणिपुर गृहयुद्ध, पहलगाम आतंकवादी हमला, ऑपरेशन सिंदूर और युद्धविराम पर डोनाल्ड ट्रम्प के बयान, बिहार एसआईआर प्रक्रिया, परिसीमन, दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों और महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार, एआई 171 विमान दुर्घटना शामिल है।