देश - विदेश
Aryan Khan Release: 28 दिनों के बाद जेल से बाहर निकले आर्यन, शाहरुख की गाड़ी में बैठकर रवाना, मन्नत के बाहर फैंस का जमावड़ा

मुंबई। (Aryan Khan Release) शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान 28 दिनों के बाद आर्थर रोड जेल से रिहा हो गए हैं . आर्यन को लेने शाहरुख के बॉडीगार्ड रवि पहुंचे थे, जो आर्यन को लेकर जेल से निकल चुके हैं. आर्यन खान के फैंस मन्नत के बाहर उनकी राह तक रहे हैं. आर्यन का परिवार उनके घर वापस आने से बेहद खुश है.
मन्नत के बाहर है ऐसा माहौल
(Aryan Khan Release) आर्यन खान के घर मन्नत के बाहर फैंस ने जमा होना शुरू कर दिया है. सभी आर्यन को स्वागत करने का इंतजार कर रहे हैं. (Aryan Khan Release) इस बीच मन्नत के बाहर एक साधू बाबा भी पहुंच गए हैं, जो आर्यन के लिए हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं.