देश - विदेश

अरविंद केजरीवाल फिर पहुंचे दिल्ली हाईकोर्ट, कहा- ED को मुझे गिरफ्तार करने से रोकिए

नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला केस में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह दिल्ली शराब घोटाला केस की जांच में सहयोग को तैयार हैं मगर उन्हें ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय को गिरफ्तार करने से रोका जाए.

अरविंद केजरीवाल ने अपनी याचिका में गिरफ्तारी की आशंका जताई है. यही वजह है कि गिरफ्तारी से प्रोटेक्शन के लिए वह दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे हैं. दिल्ली हाईकोर्ट में जस्टिस सुरेश कुमार कायत की बेंच आज ही इस मामले की सुनवाई करेगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐसे वक्त में दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जब आज यानी 21 मार्च को ही ईडी के समन पर उन्हें पेश होना है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी के सभी समन की संवैधानिक वैधता को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है, जिस पर बुधवार को इस मामले में सुनवाई हुई. अब इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट 22 अप्रैल को सुनवाई करेगा. बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट में अरविंद केजरीवाल ने बताया था कि उन्हें गिरफ्तारी का डर है.

Related Articles

Back to top button