परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। (Gariyaband ) जिला मुख्यालय गरियाबंद के वन विभाग आक्सन हाल मे छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय लोक कलाकार कल्याण संघ द्वारा लोक कलाकारों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें तमाम छत्तीसगढ़ के कलाकार गरियाबंद पहुंचे। गरियाबंद कलाकार जिलाध्यक्ष मूस्कान साहु के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित कर शासन प्रशासन से 12 सूत्रीय मांग की गई।
(Gariyaband ) जिसमें छोटे से बड़े छत्तीसगढ़िया कलाकारों को कोरोनाकाल से अब तक हम कलाकारों की दयनीय स्थिति हो गई हैं। यहां तक की कलाकारों को फुटपाथ मे कपड़ा बेचना, मजदूरी करने, विवश हो गये हैं। (Gariyaband ) जिससे हम छत्तीसगढ़िया कलाकारों को जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है। हम प्रशासन के सामने यही मांग रखना चाहते हैं कि हमारे लोक कलाकार संघ द्वारा बारह सूत्रीय मांग को पूरा करने का प्रयास करें।
Kanker: बाघ के खाल की तस्करी, दो आरोपियों को वन विभाग ने पकड़ा, 10 फीट लंबा खाल बरामद