StateNews

रामलीला मंचन के दौरान कलाकार अमरेश महाजन की मौत

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में नवरात्रि के अवसर पर रामलीला का मंचन कर रहे वरिष्ठ कलाकार अमरेश महाजन (73) उर्फ शिबू भाई की स्टेज पर हार्ट अटैक से मौत हो गई। अमरेश दशरथ का रोल निभा रहे थे और करीब 40 वर्षों से रामलीला मंचन में सक्रिय थे। घटना चौगान मैदान में सीता स्वयंवर के प्रसंग के दौरान हुई।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात करीब साढ़े 10 बजे अमरेश महाजन डायलॉग बोलते हुए स्टेज पर बैठे दूसरे कलाकार के कंधे पर लुढ़क गए। इस दौरान माहौल में हड़कंप मच गया। आयोजकों ने तुरंत स्टेज का पर्दा गिरा दिया और कलाकारों ने उन्हें चंबा मेडिकल कॉलेज ले जाने की कोशिश की। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन हार्ट अटैक की वजह से अमरेश की जान नहीं बच पाई।

श्रीरामलीला क्लब चंबा के प्रधान स्वप्न महाजन ने बताया कि अमरेश महाजन रामलीला क्लब के वरिष्ठ और सम्मानित कलाकार थे। शिबू भाई के रूप में उन्हें दर्शक और साथी कलाकार लंबे समय से जानते थे। वह न केवल दशरथ का रोल निभाते थे, बल्कि रामलीला मंच की शान भी रहे। पोस्टमॉर्टम के बाद उनका शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

रामलीला के मंचन के दौरान अमरेश का अचानक गिरना और स्टेज पर हुए हड़कंप से दर्शक और कलाकार स्तब्ध रह गए। घटना का लाइव वीडियो और मौके के PHOTOS में दृश्य कैद हो गए हैं। इस दुखद घटना से चौगान मैदान में मातम छा गया। अमरेश महाजन के निधन से स्थानीय रामलीला समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके योगदान को याद करते हुए क्लब के सदस्य और स्थानीय लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button