छत्तीसगढ़सुकमा

हरकतों से बाज नहीं आ रहे नक्सली , तेलंगाना स्टेट की राज्य परिवहन बस और ट्रेलर में आगजनी, बस ड्राइवर के साथ मारपीट

सुकमा। भारत बंद से पहले जिले में नक्सली जमकर ताडंव मचा रहे हैँ। तीन वाहनों में आगजानी की खबर है। कोंटा थाना क्षेत्र के आसिरगुड़ा के पास नक्सलियों किया आग के हवाले कर दिया।
तेलंगाना स्टेट की राज्य परिवहन बस और ट्रेलर में आगजनी किया है। बस ड्राइवर के साथ मारपीट भी की गई। मोबाइल छीन लिए गए।

आज दोपहर को नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के अरनपुर थाना क्षेत्र के पोटाली में साप्ताहिक बाजार में बैनर पोस्टर लगाया और 22 दिसंबर को भारत बंद का आव्हान किया था। वहीं, अब शाम को निर्माण कंपनी का डीजल छोड़ लौट रहे वाहन पर आग लगा दी। बता दें कि कमारगुड़ा के पास नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया है।

भाजपा की सरकार आते ही नक्सली कर रहे उत्पात

छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आते ही नक्सली आक्रामक होते दिख रही है। आज दिन नक्सलियों द्वारा आगजनी और आईईडी लगाने जैसे मामले सामने आ रहे हैं। चुनाव के बाद से लेकर अब तक नक्सली हमले में सुरक्षा बल के तीन जवान शहीद हो चुके हैं। भाजपा के एक नेता सहित दो नागरिकों की जान जा चुकी है। वहीं, बैनर पर्चे फेंककर भी चेतावनी दी जा रही है। इसी बीच एक बार फिर नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में लोडिंग वाहन में आग लगाई है।

Related Articles

Back to top button