छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

लैब टेक्नीशियन की लापरवाही से महिला की मौत, ऑक्सीजन सिलेंडर की जगह पैसों की मांग, अब बेटे ने दी ये चेतावनी


गोपाल शर्मा@जांजगीर। जिले के नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ लैब टेक्निशियन की लापरवाही से जिस तरह से एक महिला की मौत हुई थी। उस मामले में अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो सकी है। मृतका के पुत्र ने आरोप लगाया कि ऑक्सीजन सिलेंडर के बदले उसने पैसों की मांग की थी। समय पर सिलेंडर की व्यवस्था नहीं होने पर महिला की मौत हो गई थी। युवक ने कहा,कि लैब टेक्निशियन के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर लेगा।

लैब टेक्निशयन के खिलाफ अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं

जानकारी के मुताबिक नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ लैब टेक्निशयन के खिलाफ अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो सकी है। संविदा के रुप में पदस्थ नंद कुमार बैनर्जी की लापरवाही से इस्लाम खान नामक युवक की मां की मौत हो गई थी। कोरोना काल के दौरान लैब टेक्निशियन ने ऑक्सीजन सिलेंडर के बदले पैसों की मांग की थी,इस दौरान सिलेंडर मिलने में देरी होने के कारण उसकी मौत हो गई थी। मृतका के पुत्र ने कलेक्टर से मामले की शिकायत की थी लेकिन अब तक इस दिशा में किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो सकी है। युवक ने कहा कि मामले में अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर लेगा।

सीमएचओ ने बीएमएओ को जांच कार्रवाई के निर्देश दिए

इस मामले में बात सामने आई है,कि शासकीय नौकरी में होने के बाद भी लैब टेक्निशियन तीन अन्य स्थानों पर खुद का निजी पैथालॉजी लैब का संचालन करता है. जहां शासकीय अस्पताल में आने वाले मरीजों को लूटने के लिए वह उन्हें अपने लैब में भेजता है। शिकायत के बाद सीमएचओ ने बीएमएओ को जांच कार्रवाई के निर्देश दिए है।

Related Articles

Back to top button