Uncategorized

कांग्रेस की उम्मीदवारी छोड़ भाजपा में शामिल हुए अक्षय कांति बम के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, कोर्ट से नहीं मिली राहत

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर की एक अदालत ने हत्या के प्रयास के एक मामले में अक्षय कांति बम और चार अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. पांचों को 5 जून को कोर्ट में पेश करना है.

पता हो कि अक्षय कांति बम को कांग्रेस पार्टी ने इंदौर से लोकसभा टिकट दिया था. लेकिन उन्होंने अप्रत्याशित ढंग से आखिरी दिन अपना नामांकन वापस ले लिया और बीजेपी में शामिल हो गए. राजनीतिक गलियारों में बम के नामांकन वापस लेने और भाजपा में शामिल होने के पीछे हत्या के प्रयास का मामला दर्ज होना माना जा रहा है. हालांकि, बम ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि इंदौर सीट से कांग्रेस का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद जानबूझकर ऐसे मामले सामने लाए गए थे.

इंदौर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे अक्षय कांति बम ने नामांकन वापसी समेत बीजेपी में शामिल होने को लेकर सफाई पेश की थी. कांग्रेस के पूर्व उम्मीदवार ने दावा किया था कि चुनावी प्रचार के लिए पार्टी संगठन की ओर से सहयोग न मिलने के कारण उन्हें चुनाव की दौड़ से बाहर होना पड़ा.

Related Articles

Back to top button