
दंतेवाड़ा। (Arrest) जिले के बचेली पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने फर्जी नक्सली बनकर वसूली करने के आरोप में 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
ये फर्जी नक्स एनसीसी की वर्दी पहनकर पदापुर और दुगेली के ग्रामीणों से जबरन उगाही करते थे. (Arrest) जिसके लिए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस देवांश राठौर ने एक टीम की गठित की. जिसे आज आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है.