Arrest: मिली कामयाबी, लूट, चोरी व अन्य घटनाओं को देते थे अंजाम, अब 4 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

उपेन्द्र त्रिपाठी@बिलासपुर। (Arrest) शहर में लूट, चोरी व धारदार हथियार से हमला करने जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले 4 आरोपी को पकड़ने में सरकंंडा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मामले का खुलासा करते हुए डीएसपी निमिषा पांडे और थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि पूर्व में लूट के एक प्रार्थी ने थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया था कि रात के करीब 1.20 बजे उनके पिता रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी से वापस अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 एच 59706 घर आ रहे थे।

(Arrest) इसी दौरान शनि मंदिर के पास मोपका तिराहा के पास कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पत्थरबाजी किया गया जिसे उसके पिता अशोक कुमार घोष को सिर में चोट आई चोट लगने पर मौके पर ही बेहोश हो गए उसके बाद अज्ञात आरोपियों द्वारा मोटरसाइकिल मोबाइल एवं अन्य सामान को लूट कर ले गए की रिपोर्ट पर थाना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Chhattisgarh: मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस की जीत, सीएम मे ट्वीट कर डॉ के.के ध्रुव को दी बधाई, कहा- 18 सालों के छल का जवाब

(Arrest) जिसके बाद से आरोपियों केी धरपकड़ के लिए सरकण्डा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने आला अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित कर आरोपियों को लगातार तलाश किया जा रहा था, इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई शनी मरकाम आरोपी को लूटी हुई बाइक में घूमते हुए नजर आया है, जिसके बाद उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया पूछताछ पर उसने बताया कि उसने अपने तीन अन्य साथी पितांबर रजक,कृष्णा निषाद ,नानू उर्फ ओमप्रकाश सूर्यवंशी के साथ मिलकर इन वारदातों को अंजाम देना बताया।

Crime: शर्मनाक! पीड़िता ने लगाया आरोप, बाप और बेटे ने मिलकर नाबालिग से किया रेप, जान से मारने की दी धमकी

पूछताछ में इसके अलावा उन्होंने थाना तोरवा क्षेत्र अंतर्गत चोरी और  धारदार हथियार से हमले जैसी दो घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। मोटर सायकल तथा सामग्रियों को जप्त किया गया। वहीं सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Exit mobile version