क्राईम

Cheating: 54 लाख की ठगी, अखबार में लोन का विज्ञापन देख फंसी रिटायर महिला, अब पहुंची थाने, पुलिस ने दर्ज की शिकायत

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। (Cheating) जिले में एक रिटायर महिला से 54 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. गौरेला थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई.

(Cheating) जानकारी के मुताबिक मामला वार्ड क्र 1 के पटेरा टोला निवासी की है. 76 वर्षीय महिला ने पुलिस से शिकायत में बताया कि पुराने घर के मरम्मत कार्य के लिए पैसों की आवश्यकता थी. तभी साल 2016 में अखबार में ब्याज पर लोन का विज्ञापन देखा. (Cheating)  इसके बाद राजस्थान के मैग्मा फाइनेंस कंपनी से संपर्क किया. 5 लाख रुपए के लोन का आवेदन दिया.

Corona का नया स्ट्रेम, अलर्ट मोड में छत्तीसगढ़ सरकार, एम्स में 350 बिस्तर रिजर्व, स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से की ये अपील

जिसके बाद फाइनेंस कंपनी ने पीड़िता से प्रोसेसिंग फीस और लोन दिलाने के नाम पर अलग-अलग अकाउंट नंबरो  में 54 लाख रुपए के करीब ठगी कर लिये. जब महिला को ठगी का अहसास हुआ तब तत्काल गौरेला थाना पहुंचकर इसकी शिकायत की. पुलिस को ठगी से संबंधित बैक अकाउंट नंबर और सारे दस्तावेज सौंपी. पुलिस ने महिला की शिकायत पर ठगी का मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है.

Related Articles

Back to top button