महासमुंद

Arrest: भारी मात्रा में कफ सिरफ़ व नशीली दवा के साथ नशे के दो सौदागर गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई

मनीष@महासमुंद। (Arrest) जिले  में दो लोग के पास से भारी मात्रा में नशीला ड्रग्स और टैबलेट की तस्करी करते दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया  है।(Arrest) उनके पास से 1,76,500 रूपयें का सामान जप्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ थाना सरायपाली में 20(बी) 21 नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।

(Arrest)पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को मुखबिर से सूचना मिली की दो लोग मोटर सायकल बजाज प्लेटिना शोल्ड में Cough Syrup व नशीली टैबलेट ओड़िशा से भरकर भारी मात्रा में पदमपुर रोड सरायपाली की ओर से ला रहे हैं। इसके चलते पुलिस की टीम ओड़िशा से आने वाली संभावित जगहों पर पाइंट लगाकर संदिग्ध वाहन पर नजर रखी जा रही थी। तभी मोटर सायकल बजाज प्लेटिना शोल्ड कुटेना ओवरब्रीज सरायपाली में दाखिल हुआ। जिसे मुखबीर के निशानदेही पर रोकने का प्रयास किया गया। जो वाहन को न रोकते हुये भागने का प्रयास किये। जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम सद्दाम कुरैशी पिता शब्बीर कुरैशी 28 वर्ष निवासी वार्ड नं. 05 नयापारा महासमुन्द तथा मोहन यादव पिता पालू यादव  23 वर्ष निवासी वार्ड नं. 08 नयापारा महासमुन्द का रहने वाले बताये।

तलाशी के दौरान उनके मोटरसायकल में दोनो के बीच में रखे प्लास्टिक की बोरी में भारी मात्रा में Raxquf Cough Syrup, Corex Cough Syrup, Onrex Cough Syrup o Alprazolam Tab., Pherirominemetate Tab. टैबलेट मिला। आरोपी की तलाशी लेने पर उनके पास 300 नग Raxquf Cough Syrup, 100 नग Corex Cough Syrup 34 नग Onrex Cough Syrup, तथा 40 पत्ता 400 नग Alprazolam Tab. व 40 पत्ता 400 नग Pherirominemetate Tab. प्रत्येक पत्ते में 10 टैबलेट, 01 बजाज प्लेटिना मोटर सायकल मिला जिसें बरामद किया गया कुल जुमला कीमती 1,76,500 रूपयें का जप्त कर मौके पर गिरफ्तार किया गया।।

Related Articles

Back to top button