रायपुर

Arrest: 12 करोड़ से अधिक की चोरी, राजधानी का कारोबारी गिरफ्तार, ऐसे दिया GST चोरी को अंजाम

रायपुर। (Arrest) राजधानी में आज बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। जीएसटी चोरी के आरोप में कारोबारी शुभम सिंघल को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि 12 करोड़ से अधिक की जीएसटी चोरी का(Arrest)  मामला है। ज्वाइंट कमिश्नर श्रवण बंसल के निर्देश पर कार्रवाई हुई है। अधिराज सीमेंट्स के संचालक द्वारा फर्जी कंपनी बनाकर चोरी की गई।

गौरतलब है कि गिरफ्तारी के प्रावधान छोटे डीलर्स पर लागू नहीं होते, क्योंकि कानून में 2 करोड़ से ज्यादा टैक्स चोरी पर ही गिरफ्तारी (Arrest) हो सकती है। 5 करोड़ से कम के मामलों में बिना अरेस्ट वॉरंट के गिरफ्तारी नहीं हो सकती।

Jagdalpur: सड़क किनारे नक्सलियों ने फेंके पर्चे, बैनर व पर्चे फेक कर रहे ये मांग, ‌Video

Related Articles

Back to top button