Arrest: शराब पीने बैठे थे युवक, फिर हुआ विवाद, पहले पत्थर से किया हमला..फिर शव को नहर में फेंका, अब पुलिस गिरफ्त में…

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Arrest) जिले में आज सुबह नहर में एक युवक का शव मिला था। इसी बीच पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दोस्त की हत्या कर शव को नहर में फेंक कर निकल गए। हालांकि मामले में आरोपी तीनों दोस्तों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Gariyaband: राज्य की भूपेश सरकार किसानों की हितैषी: स्मृति ठाकुर

(Arrest) पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुधवार को कुरूद थाना क्षेत्र के कन्हारपुरी गांव के पास नहर में एक अज्ञात लाश लोगों ने देखी। शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी थी। पश्चात सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को आसपास के ग्रामीणों के सहयोग द्वारा बाहर निकाला गया।

Dhamtari: बेहोशी की हालत में रोड पर मिली थी महिला..इलाज के दौरान तोड़ा दम, परिजनों की तलाश में पुलिस

(Arrest) मृतक की शिनाख्त भूपेंद्र साहू पिता रविन्द्र साहू के रूप में हुई है। जब पुलिस ने मामले की आगे जांच की तो पता चला की युवक का अपने दोस्तों के साथ झगड़ा हुआ था। इस संबंध में थाना प्रभारी रामनरेश सेंगर ने बताया कि चार दोस्त मंगलवार की शाम शराब पीने बैठे हुए थे। किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया और 3 लोगों ने पत्थर से भूपेंद्र की हत्या कर लाश को नहर में फेंक दिया था। इस मामले में तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कौन है आरोपी युवक –

पुलिस ने बताया कि दोस्त की हत्या करने वाले आरोपी युवकों में अमन साहू 20 वर्ष, हरीश साहनी 19 वर्ष और लुकेश्वर साहू निवासी बानगर कुरूद शामिल है।

Exit mobile version