
संदेश गुप्ता@धमतरी। जिले में हाथियों का आतंक जारी हैं.
झुंड से बिछड़े हाथी ने फिर एक महिला को कुचलकर मार डाला। एक दिन पहले ही इसी हाथी ने दो ग्रामीणों को मारा था..
सीतानदी रिजर्व फारेस्ट के बिरनासिल्ली के जंगल में महिला की लाश मिली हैं. वनविभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी हैं.