Ambikapur: कुंवर कार्तिक ने राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया सीतापुर का नाम, अब इंडिया लेवल पर गोल्ड मेडल जीतने का सपना

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। (Ambikapur) जिले के सीतापुर निवासी कुंवर कार्तिक ने जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है. कुंवर कार्तिक ने शूटिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में ऊंची छलांग लगाई है. 10 साल के कुँवर कार्तिक ने भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है. पहले स्टेट फिर प्री नेशनल और नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में अपना परचम लहराने के बाद 10 साल के कुंवर कार्तिक का अगला टारगेट भारतीय टीम का हिस्सा बनते हुए इंडिया लेवल पर गोल्ड मेडल जीतना है.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित प्री नेशनल शूटिंग स्पर्धा में कुंवर कार्तिक ने देश के नामी खिलाड़ियों तथा चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा और प्रतियोगिता में 595 अंक हासिल करने पर इंडिया ट्रायल्स के लिए चयन निर्धारित था.
कुंवर कार्तिक ने इस न्यूनतम अंक से ज्यादा 608 अंक हासिल किया. इसी उपलब्धि के कारण उनका चयन शूटिंग की संभावित भारतीय टीम में कर लिया गया है. शूटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 7 जनवरी से प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है.
इस प्रतियोगिता में यदि कुंवर कार्तिक ने सफलता हासिल कर ली तो वे शूटिंग में भारतीय टीम का हिस्सा बन जाएंगे. इधर कुंवर कार्तिक ने कहा कि पहले नामी-गिरामी खिलाड़ियों के सामने प्रदर्शन करने से काफी हिचकिचाहट होती थी. परंतु अब वैसी फीलिंग नहीं होती.
कुंवर कार्तिक ने स्पष्ट रूप से कहा कि वे इंडिया लेवल पर गोल्ड मेडल जीतने पर टारगेट कर रहे हैं..बचपन से ही शूटिंग में रुचि रखने वाले कुंवर कार्तिक छत्तीसगढ़ के शूटिंग इतिहास में पहले खिलाड़ी है..जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।