छत्तीसगढ़राजनांदगांव
मुगल शासक अहमदशाह बहादुर के समय के मिले सिक्के, खुदाई के दौरान 65 सिक्के हुए प्राप्त

रायपुर। डोंगरगांव में खुदाई के दौरान कुछ सिक्के मिले हैं। नलजल योजना के तहत खुदाई में सिक्के मिले हैं। सिक्के मुगल शासक अहमदशाह बहादुर 1748 से 1754 ई. के हैं। 65 सिक्के मिले हैं। 3 नग बाघनखनुमा अंगूठीयां और मिश्रित धातु के 2 नग कड़े भी मिले। प्राप्त सिक्के मुगल शासक काल के हैं।
संस्कृति विभाग ने सिक्कों का खुलासा किया है। सिक्के में अरबी लिपि अंकित है। सिक्के के निर्मित प्रतीक चिन्ह के अनुसार कटक उड़ीसा के टकसाल से निर्मित प्रतीत होता है.