जांजगीर-चांपा

Arrest: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कार चोरी के 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

जीवन पटेल@जांजगीर-चांपा। (Arrest) सारागांव थाना क्षेत्र के वन्दना कृषि केन्द्र से 24 – 25 फरवरी की दरमियानी रात, चोरी हुई कार के चोरों को पकड़ने में सारागांव पुलिस को कामयाबी मिली है। दरअसल सारागांव थाना क्षेत्र में रहने वाले आनन्द बाबू अग्रवाल ने 25 तारीख की सुबह सारागांव थाने में शिकायत दर्ज कराया था।

(Arrest) उनके वन्दना कृषि केन्द्र दुकान  के सामने खड़ी कार को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। आनन्द बाबू अग्रवाल की शिकायत पर सारागांव पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया था। (Arrest) चोरों का पता लगाने के लिए मुखबिर लगाए थे।

इसी दौरान सारागांव पुलिस को अपने से सूचना मिला कि कार चोरी के मामले में सारागांव के ही रहने वाले तीन युवक हरिओम तिवारी, जितेंद्र कुमार सूर्यवंशी व रंजीत कुमार राठौर संलिप्त है।

पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर उनसे कड़ाई से पूछताछ किया तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

चोरों ने उस कार का नंबर प्लेट और कार का कलर भी चेंज कर दिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी हुई कार व नंबर प्लेट को जब्त कर लिया है, और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है !

Related Articles

Back to top button