छत्तीसगढ़

Kanker से लापता हुआ था पुलिस का जवान, नक्सलियों ने ली हत्या की जिम्मेदारी

कांकेर। (Kanker) जिले से लापता सहायक आरक्षक मनोज नेताम(Assistant constable Manoj Netam) की हत्या की जिम्मेदारी माओवाजदियों ने ली है. नक्सलियों के आरकेबी डिवीजन के प्रवक्ता विकास ने लेकर इसे बयान जारी किया है. जवान 28 अप्रैल को लापता हुआ था. जिसमें नक्सलियों ने सहायक आरक्षक मनोज नेताम की हत्या की जिम्मेदारी ली है.

इधर सहायक आरक्षक की नक्सलियों की ओर से हत्या किए जाने की घटना की पुष्टि पुलिस ने नहीं की है.  नक्सलियों का आरोप है कि मनोज नेताम (Manoj Netam) पुलिस के लिए मुखबिर का काम करता था. नक्सलियों के बयान में आरोप लगाया गया है कि पुलिस विभाग में भर्ती होने के बाद मनोज नेताम डरा-धमकाकर रुपये वसूली कर रहा था. साथ ही नक्सलियों के नाम से जनता से रुपये वसूल रहा था. वह मुखबिर तंत्र को मजबूत करने में लगा हुआ था.

Related Articles

Back to top button