छत्तीसगढ़

Arrest of Accused: चोरी का खुलासा, कोतवाली पुलिस और सायबर सेल को मिली बड़ी सफलता, आरोपियो कब्जे से 4 से अधिक मोटरसाइकिल बरामद

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Arrest of Accused) कोतवाली पुलिस और सायबर सेल को चोरी के दो बड़े मामलो में सफलता मिली है जिसका खुलासा एसपी प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा प्रेससवार्ता लेकर किया गया.एसपी ने बताया की थाना कोतवाली अंतर्गत शीतल प्रसाद वर्मा निवासी सिंधौरी जिला गरियाबंद 5 जुलाई को अपने घर से कांकेर मोटरसाइकिल से जाने के लिए निकला, मगर बारिश होने की वजह से सिहावा चौक स्थित होटल इंपीरियल के सामने मोटरसाइकिल खड़ी किया।  

जिसे रात्रि में कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। (Arrest of Accused) उक्त मामले में घटनास्थल से प्राप्त तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदेही मनोज कुमार नागरची को अभिरक्षा में लेकर बारीकी से पूछताछ की गई। आरोपी मनोज कुमार नागरची ने उक्त मोटरसाइकिल को चोरी कर घर में छुपाकर रखना स्वीकार किया।  जिसके कब्जे से मोटरसाइकिल बरामद कर वैधानिक कार्यवाही की गई।

(Arrest of Accused) मुखबिर से सूचना मिली कि रत्नाबांधा निवासी राहुल पटेल चोरी की मोटरसाइकिल लेकर घूम रहा है। सूचना की तस्दीक करते हुए त्वरित घेराबंदी कर संदेही राहुल पटेल को पकड़कर उसके द्वारा उपयोग किए जा रहे मोटरसाइकिल के संबंध में बारीकी से पूछताछ किया गया।’

पूछताछ में उसने अपने साथी जीतू साहू व हरीश निर्मलकर के साथ अलग-अलग स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करना तथा आपस में बंटवारा कर सभी के द्वारा नंबर प्लेट बदलकर उपयोग करना बताया। जिसकी निशानदेही पर आरोपी जीतू साहू हरीश निर्मलकर व राहुल पटेल के कब्जे से कुल 4 मोटरसाइकिल व घटना में प्रयुक्त आरोपी राहुल पटेल की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को बरामद किया गया।

Related Articles

Back to top button