Arrest: रिश्तों का कत्ल…सौतेला भाई गिरफ्तार, जमीन बंटवारे को लेकर हुआ था विवाद, टूटे हुए पुल से किया ताबड़तोड़ वार, मौके पर तोड़ा था दम

बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। (Arrest) बीते सोमवार को गोरखपुर बाइपास में युवक का शव मिला था। जिसके हत्या की गुत्थी पुलिस ने चंद घंटों के भीतर सुलझा ली. पुलिस ने आरोपी सौतेले भाई को गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला जमीन बंटवारे को लेकर था.
Janjgir-Champa: दंबगों की दंबगई, परेशान ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन..Video
(Arrest) घटना की कड़ियों को जोड़ते हुए पुलिस की टीम ने एक व्यक्ति को ढूंढा. जिसने बताया कि बीती रात की शाम एक व्यक्ति के साथ शराब भट्टी गया था. उस दौरान भट्टी के पास चखना सेंटर में दोनों के बीच आपस में लड़ाई झगड़ा होने लगा. (Arrest) मगर मृतक युवक के साथ के व्यक्तियों ने हुलिया और बनावट के आधार पर पुलिस को तलब किया. जिसे शराब भट्टी के पास रहे प्रत्यक्षदर्शियों ने मृतक के साथ देखा.
लोगों के द्वारा दी गई जानकारी पर पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए मृतक के सौतेले भाई को हिरासत में लिया। फिर कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
आरोपी सौतेले भाई ने बताया किजब दोनों भाई शराब भट्टी के पास रात को शराब पी रहे थे. इसी दौरान मृतक बंटवारे की बात को लेकर आपस में झगड़ा करने लगे. झगड़ा इतना बढ़ा कि मृतक ने अपने सौतेले भाई को थप्पड़ मार दिया. दोनों लड़ते झगड़ते गोरखपुर बाईपास में पहुंचे. विवाद इतना बढ़ गया कि आपसी लड़ाई के दौरान खेत में गिराकर सीमेंट के आधे टूटे हुए पुल से ताबड़तोड़ वार किया. इस घटना में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
वही घटनास्थल से सीमेंट का आधा पोल जप्त किया गया . गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस ने आरोपी को प्रकरण में विधि पूर्वक कार्यवाही उपरांत गिरफ्तार कर लिया गया है