जांजगीर-चांपा

Arrest: लाख का गांजा जब्त, ओडिशा से लाकर छिपाने का करते थे काम, 39 पैकेट जब्त, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जांजगीर चांपा। चांपा पुलिस ने सिवनी के कुरदा गांव में कार से गांजा जब्त किया है. कुल 40 किलो गांजे के साथ तीन आरोपियों की गिरफ्तार किया है. गांजे की कीमत 4 लाख रुपये बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक चांपा के सिवनी कुरदा सिवनी गांव के पास दो लोग आर्टिका कार में सवार थे. जिनकी गतिविधि संदिग्ध होने की सूचना पर चांपा पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ में युवकों ने बताया कि वह ओडिशा से गांजा लेकर आए थे और इसे छिपाने का काम कर रहे थे. चांपा पुलिस की टीम ने गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी पर गोविंद राठौर के घर दबिश दी. मौके से 39 पैकेट गांजा जब्त किया गया. जब्त गांजे की मात्रा 40 किलो बताई जा रही है. जिसकी कीमत 4 लाख रुपये आंकी गई है. इस्तेमाल में पुलि ने आर्टिका कार को भी जब्त किया है.

Raipur: मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को लोक पर्व छेरछेरा की दी बधाई, शुभकामना संदेश में कहा- समाजिक समरसता, समृद्ध दानशीलता की गौरवशाली परंपरा का संवाहक

आरोपियो में जैजैपुर थाना क्षेत्र के बेलादुला गांव निवासी नुकेश्वर प्रसाद चन्द्रा, चांपा कोटाडबरी के शत्रुहन शर्मा और चांपा सिवनी गांव के गोविंदा राठौर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कारवाई की है.

Related Articles

Back to top button